अभया क्लिनिक में सैकड़ों लोगों ने कराया इलाज

आरजी कर मामले को लेकर राज्यभर में जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. परिणामस्वरुप आम नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 1:22 AM

बैरकपुर. आरजी कर मामले को लेकर राज्यभर में जूनियर डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन जारी है. परिणामस्वरुप आम नागरिकों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसे देखते हुए रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के कमरहाटी स्थित सागर दत्त मेडिकल कॉलेज में अभया क्लिनिक शुरू किया गया. इसमें उपस्थित डॉक्टरों की ओर से न केवल मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गयी, बल्कि उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी गयी. शिविर में उपस्थित एक डॉक्टर ने बताया कि आंदोलन के साथ ही यहां आनेवाले मरीजों को डॉक्टरी परिसेवा को लेकर किसी तरह की परेशानी हो, इसे देखते हुए यह कैंप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि जिस अभया की निर्ममतापूर्वक हत्या की गयी. उसके शिविर में आकर लोगों को चिकित्सा सेवा मिले, ताकि जनसाधारण पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग में उनका सहयोग करें. इस कारण यह शिविर लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version