नदिया : पति पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर फंदे से लटकाने का आरोप
मृतक के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के ससुराल वाले शुक्रवार को उसके पिता के घर कुछ दस्तावेज लेने आये थे.
कल्याणी. पति पर पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप है. घटना को लेकर मृतका के परिजन शांतिपुर थाने पहुंचे. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. मालूम हो कि 12 साल पहले बनगांव के राजापुर इलाके की रहनेवाली अपर्णा हाल्दार को बुइचा इलाके के सुखेन विश्वास से प्यार हो गया. शादी के बाद से पति-पत्नी में कई मुद्दों पर विवाद होता रहा है. मृतक के परिवार का आरोप है कि उनकी बेटी के ससुराल वाले शुक्रवार को उसके पिता के घर कुछ दस्तावेज लेने आये थे. फिर शनिवार सुबह उन्हें पता चला कि उनकी बेटी अपर्णा हाल्दार की मौत हो गयी है. इसके बाद मृतक के परिजन गुस्से से भर उठे और रोने लगे. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. इसका कारण यह था कि उन्होंने शुक्रवार रात उसे फोन किया था और कहा था कि उसे प्रताड़ित किया जा रहा है. फिर शनिवार सुबह जब उनके दामाद ने उन्हें उनकी बेटी की मौत की खबर दी तो उन्हें शक हुआ और उन्होंने आरोपी दामाद सुखेन विश्वास और उसके परिवार पर अपनी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया. मृतक के परिजनों ने शांतिपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. मृतक अपर्णा हाल्दार का परिवार आरोपी दामाद के लिए कड़ी सजा चाहता है. शांतिपुर थाने की पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, घटना के बाद आरोपी दामाद सुखेन विश्वास फरार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है