पत्नी की हत्या का आरोप पति पर लगा, जांच में जुटी पुलिस
सरस्वती पूजा की धूम थी, तभी लिलुआ में एक महिला की हत्या गला घोंटकर कर दी गयी. हत्या का आरोप उक्त महिला के पति पर लगा है.
हत्या के कारणों का खुलासा नहीं
संवाददाता, हावड़ा.
सरस्वती पूजा की धूम थी, तभी लिलुआ में एक महिला की हत्या गला घोंटकर कर दी गयी. हत्या का आरोप उक्त महिला के पति पर लगा है. यह घटना सोमवार सुबह हावड़ा के लिलुआ स्थित आनंदनगर में हुई. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान पिंकू मलिक (35) के रूप में हुई है.
मृतका के पति का नाम बाबून विश्वास (40) है. बाबुन का घर नदिया के कृष्णानगर में है, लेकिन शादी के बाद से ही वह अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल में रहता है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बाबून और उसकी पत्नी के बीच अक्सर बहस होती थी. लोगों का कहना है कि रविवार की रात भी बाबून और उसकी पत्नी पिंकू के बीच बहस हुई थी.
रविवार के बाद सोमवार सुबह भी घर में कलह हुआ. सरस्वती पूजा के दिन दोपहर को यह लड़ाई अपने चरम पर पहुंच गयी. बताते हैं कि इसी अफरा-तफरी के बीच वे दोनों छत पर चले गये. आरोप है कि इस दौरान बाबून ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया. दम घुटने से पत्नी की मौत हो गयी. खबर मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
अब पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि दंपती में विवाद का कारण क्या था ? दूसरी तरफ मृतक के परिजनों ने आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है