नदिया में महिला की हत्या का आरोपी पति अरेस्ट
नदिया जिले के कल्याणी थाना अंतर्गत आनंदपुर इलाके में एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है.
कल्याणी. नदिया जिले के कल्याणी थाना अंतर्गत आनंदपुर इलाके में एक महिला की हत्या के आरोप में उसके पति को गिरफ्तार किया गया है. मृतका का नाम रीमा मजूमदार बताया गया है. आरोपी पति का नाम राजू मजूमदार बताया गया है. आरोप है कि शादी के बाद से ही रीमा को प्रताड़ित किया जाता था. पुलिस के अनुसार कल्याणी ब्लॉक की सगुना ग्राम पंचायत की आनंदपुर निवासी रीमा का शुक्रवार की रात को फंदे से लटका शव बरामद किया गया था.
ग्येशपुर की पुलिस ने शव को बरामद कर अस्पताल भेजा. वहीं, मृतका के पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने दामाद पर अपनी बेटी की हत्या कर उसे फांसी से लटकाने का आरोप लगाया. रीमा के पिता का घर कल्याणी घोषपाड़ा इलाके में है. दो साल पहले उसकी शादी आनंदनगर इलाके के रहने वाले राजू मजूमदार से हुई थी. आरोप है कि शादी के बाद से ही रीमा को प्रताड़ित किया जा रहा था. स्थानीय लोगों ने भी घटना पर आक्रोश जताया. पति राजू मजूमदार के खिलाफ कल्याणी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. शिकायत के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कल्याणी थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है