नदिया में पति पर लगा पत्नी की चाकू घोंपकर हत्या का आरोप, गिरफ्तार
पति पर पत्नी के पेट में चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप लगा है.
कल्याणी. पति पर पत्नी के पेट में चाकू घोंपकर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना नदिया जिले के शांतिपुर थाना क्षेत्र के पांच नंबर वार्ड के रेलवे गेट नंबर 3 से सटे बैंकपाड़ा इलाके की है. मृत गृहिणी का नाम लक्ष्मी सरदार है. आरोपी पति नाम भुवन सरदार है. आरोप है कि भुवन शराब पीकर अपनी पत्नी से झगड़ा और मारपीट करता था. लक्ष्मी के पिता का घर दक्षिण 24 परगना में है. बुधवार रात को उसने अपने पिता के घर फोन किया कि अब वह जीवित नहीं रह पायेगी. इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को परिजन शांतिपुर स्थित लक्ष्मी के घर पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी की मौत हो गयी है. आरोपी भुवन सरदार को शांतिपुर थाने की पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है