कल्याणी. नदिया जिले के धानतला थाना अंतर्गत कुशबेरिया इलाके एक व्यक्ति पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान सुचित्रा विश्वास के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सुचित्रा की शादी 12 साल पहले कुशबेरिया निवासी व पेशे से संगीतकार निर्मल दत्त से हुई थी. कुछ साल बाद ही दोनों में विवाद शुरू हो गया. इसके चलते सुचित्रा अपने बच्चे के साथ पड़ोस में किराए के घर में लगने लगी. इस बीच निर्मल दत्ता ने दूसरी शादी कर ली. आरोप है कि वह रविवार दोपहर में सुचित्रा कर पहुंचा और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. घायल महिला ने किसी तरह अपने पिता को फोन कर घटना की सूचना दी. उसके पिता और भाई मौके पर पहुंचे. पुलिस भी वहां गयी. पुलिसकर्मी घायल महिला को राणाघाट अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के मायकेवालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी निर्मल दत्त को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है