पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार

मृतका का नाम सुप्रिया हल्दर (31) है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 1:22 AM
an image

बनगांव. बनगांव थाना अंतर्गत उदयपुर इलाके में गुरुवार को एक महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गयी. आरोप उसके पति पर लगा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम उज्ज्वल हल्दर है. मृतका का नाम सुप्रिया हल्दर (31) है. जानकारी के अनुसार, बनगांव के कालूपुर निवासी सुप्रिया से डेढ़ साल पहले उज्ज्वल ने प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद दोनों के बीच में विवाद भी होता था. उज्ज्वल दूसरे राज्य में मजदूरी करता था. एक माह पहले ही वह घर लौटा था. उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले मायके चली गयी थी.

आरोप है कि गुरुवार दोपहर में ससुराल लौटते ही उज्ज्वल ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी सुप्रिया को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version