दूसरी शादी का विरोध करना पत्नी को पड़ा महंगा, पति ने किया हमला
पति ने किया कटारी से वार, कई जगहों पर लगे टांके
पति ने किया कटारी से वार, कई जगहों पर लगे टांके हावड़ा. दासनगर थाना अंतर्गत कोना मंडलपाड़ा इलाके में पति की दूसरी शादी का विरोध करना और पति के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करना पत्नी को मंहगा पड़ा. तैश में आकर पति ने कटारी से पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पीड़िता का नाम मोनिका राय है. उसके हाथ, पीठ और बदन के कई जगहों पर टांके लगे हैं. पुलिस ने इस मामले में आरोपी पति पंचा राय को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार, पंचा राय की शादी 15 साल पहले मोनिका से हुई थी. दंपती को एक बेटी भी है. पीड़िता ने बताया कि तीन महीने पहले पति ने दूसरी शादी कर ली और पहली पत्नी से नाता तोड़ दिया. घर का खर्च नहीं देने पर पहली पत्नी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी. यह खबर मिलते ही पंचा बौखला गया और मोनिका के घर जाकर कटारी से हमला बोल दिया. जख्मी हालत में उसे पहले जिला अस्पताल व बाद में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां मरहम-पट्टी कर उसे छोड़ दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है