पति ने संपत्ति देने से किया इनकार, नाराज महिला ने सौतन के घर पर कराया हमला

जेबीपुर थाना अंतर्गत ईच्छानगर इलाके में हुई सालिसी सभा के दौरान अपने हक में फैसला नहीं आने से नाराज एक महिला ने अपनी सौतन के घर पर हमला करवा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 22, 2024 1:40 AM
an image

करीब 40 युवकों ने घर में बोला धावा, की तोड़फोड़

हावड़ा. जेबीपुर थाना अंतर्गत ईच्छानगर इलाके में हुई सालिसी सभा के दौरान अपने हक में फैसला नहीं आने से नाराज एक महिला ने अपनी सौतन के घर पर हमला करवा दिया. हमलावरों ने उसकी सौतन के घर में जमकर तोड़फोड़ की. पीड़िता ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपी महिला का नाम निगार बेगम बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार, शेख अब्दुल हफीजुर रहमान की पहली शादी निगार बेगम के साथ हुई है. दोनों के तीन बच्चे भी है. लेकिन हाल ही में अब्दुल ने फिरोजा बेगम से दूसरी शादी कर ली. अब्दुल दूसरी पत्नी के साथ रह रहा है. इससे नाराज पहली पत्नी ने संपत्ति अपने नाम कराने के लिए तृणमूल नेताओं से हस्तक्षेप करने की मांग की. रविवार रात को सालिसी सभा हुई. निगार बेगम ने पति अब्दुल से संपत्ति उसके नाम करने को कहा. लेकिन उसने इनकार कर दिया. सभा में भी उसके खिलाफ ही फैसला सुनाया गया. इससे निगार नाराज हो गयी. आरोप है कि निगार के कहने पर करीब 40 युवक अब्दुल की दूसरी पत्नी फिरोजा बेगम के घर पहुंचे और जमकर तोड़फोड़ की. फिरोजा ने बताया कि हमलावरों ने टीवी, फ्रिज सहित अन्य सामान तोड़ दिये. साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version