नैहाटी : पति की रिवॉल्वर से चल गयी गोली, पत्नी जख्मी

नैहाटी के शिवदासपुर थानांतर्गत राजेंद्रपुर में एक घर में शनिवार शाम अचानक गोली चल गयी, जिससे एक महिला जख्मी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 1:35 AM

नैहाटी. नैहाटी के शिवदासपुर थानांतर्गत राजेंद्रपुर में एक घर में शनिवार शाम अचानक गोली चल गयी, जिससे एक महिला जख्मी हो गयी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जख्मी महिला चंद्र लेखा घोष अस्पताल में भर्ती है. इससे हड़कंप मच गया. परिवार के एक सदस्य बबलू घोष ने बताया कि उसके भतीजे महेंद्र प्रताप घोष ने घर में रखे लाइसेंसी हथियार की बहुत दिनों से सफाई नहीं की थी. इसी दिन वह उसकी सफाई कर रहा था. उसकी पत्नी कमरे में घुसी, तो अचानक ही गोली चल गयी. इस दौरान रिवॉल्वर फेंकने की कोशिश में ही दो और गोली चल गयी. उसकी पत्नी चंद्रलेखा को पहली गोली सीने को छूकर निकल गयी. इससे घबरा कर तुरंत महेंद्र के हाथ से उसका रिवॉल्वर छूट गया. उसके जमीन पर गिरते ही दो और गोलियां निकल गयीं. कुल तीन गोलियां चलीं. हालांकि बाद वाली दो गोली में एक महिला के हाथ में और दूसरा पैर में लगी. घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. मौके पर पहुंची शिवदासपुर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version