पत्नी की हत्या कर पति ने थाने में किया सरेंडर
आरामबाग थाना अंतर्गत सालेपुर दासपाड़ा इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.
आरामबाग थाना अंतर्गत सालेपुर दासपाड़ा इलाके की घटना
प्रतिनिधि, हुगली.
आरामबाग थाना अंतर्गत सालेपुर दासपाड़ा इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी का नाम अभिजीत दास है. करीब 15 साल पहले उसकी शादी ऋतु दास से हुई थी.
दंपती को दो बच्चे भी हैं. आरोप है कि शनिवार रात अभिजीत ने गला घोंट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. इसके बाद रविवार सुबह वह आरामबाग थाने पहुंचा और पुलिस से कहा : मैंने अपनी पत्नी मार डाला है. यह सुनकर पुलिसकर्मी भी सकते में आ गये. तुरंत अभिजीत के घर पहुंचे, जहां बिस्तर पर उसकी पत्नी मृत पड़ी मिली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए आरामबाग मेडिकल कॉलेज भेजा. इसके बाद पुलिस ने आरोपी अभिजीत को गिरफ्तार कर लिया. उधर, अभिजीत की मां का आरोप है कि उसकी बहू का किसी और से अवैध संबंध था. इसे लेकर घर में आये दिन झगड़े होते थे.
बताया जा रहा है कि अभिजीत ज्वेलरी दुकान में काम करता है. शनिवार रात को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. मृतका के बड़े बेटे ने भी बताया कि माता-पिता में विवाद हो रहा था. वह सो गया. सुबह देखा कि मां बिस्तर से नहीं उठ रही थी और पिताजी घर से गायब थे. मृतका के पिता गुरुपद नंदी ने कहा कि मेरी बेटी से मेरा कई सालों से कोई संपर्क नहीं था. आज सुबह थाने से फोन कर बताया कि मेरी बेटी की हत्या हो गयी है. मेरा दामाद पहले भी एक शादी कर चुका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है