Loading election data...

गलत दवा खिला पति की ले ली जान

डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के सरदारपाड़ा इलाके में एक महिला पर अपने पति को गलत दवा खिलाकर मार डालने का आरोप लगा है

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 1:11 AM

साजिश में आरोपी विवाहिता का प्रेमी भी शामिल, दोनों गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने आरोपी युवक की दवा दुकान व घर में की तोड़फोड़

संवाददाता, हावड़ा

. डोमजूर थाना अंतर्गत बांकड़ा के सरदारपाड़ा इलाके में एक महिला पर अपने पति को गलत दवा खिलाकर मार डालने का आरोप लगा है. इस साजिश में उसका प्रेमी भी शामिल बताया जा रहा है. मृतक का नाम नसीम सरदार (43) है. वहीं, घटना सामने आने के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने आरोपी प्रेमी की दवा दुकान और घर में जमकर तोड़फोड़ की. खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी एवं उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. इनके नाम शाहिना परवीन और शेख मोर्सेलिम बताये गये हैं. पुलिस दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.

जानकारी के अनुसार, शाहिना परवीन और शेख मोर्सेलिम के बीच विवाहेतर संबंध है. कुछ दिनों पहले शाहिना के पति नसीम सरदार की तबीयत खराब हो गयी थी. शाहिना ने अपने प्रेमी शेख मोर्सेलिम की मदद से पति को एक डॉक्टर से दिखाया. चेंबर से बाहर निकलने के बाद शेख मोर्सेलिम ने शाहिना से यह कहकर डॉक्टर का पर्चा ले लिया कि वह अपने कर्मचारी से दवा घर पर भिजवा देगा. आरोप है कि शेख मोर्सेलिम डॉक्टर की लिखी दवा नहीं देकर अपने मन से गलत दवा उसके घर भेजता रहा. शाहिना अपने पति को गलत दवा खिलाती रही. दो दिनों पहले नसीम की तबीयत अधिक बिगड़ गयी.

उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों को पता चला कि गलत दवा खाने से नसीम की किडनी और लीवर खराब हो गये हैं. उसे दिल की भी बीमारी हो गयी है. इलाज के दौरान नसीम की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और शुक्रवार रात उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version