फंदे से लटक रहा था पति का शव, पत्नी लहूलुहान मिली
कमरे में महिला लहूलुहान हालत में थी, जबकि वहीं उसके पति का शव फंदे से लटकता मिला.
संवाददाता, कोलकाता. कमरे में महिला लहूलुहान हालत में थी, जबकि वहीं उसके पति का शव फंदे से लटकता मिला. घटना शनिवार को दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर इलाके में हुई. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को स्थानीय अस्पताल ले गयी, जहां उनके मृत होने की पुष्टि हुई. उनका ढाई साल का एक बेटा भी है, जिसे फिलहाल होम में रखा गया है. मृतकों के नाम शशधर हाल्दार (34) और पायल हाल्दार (24) बताये गये हैं. बच्चे के लगातार रोने से घटना का पता चला : शनिवार सुबह से ही दंपती के घर से उनके बच्चे की लगातार रोने की आवाज से मकान मालिक व पड़ोस में रहने वाले लोगों को संदेह हुआ. उन्होंने देखा कि दंपती के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद है. दरवाजे का लॉक तोड़ कर वे अंदर घुसे, तो पायल को बिस्तर में लहूलुहान हालत में पड़े देखा, जबकि उसके पति की लाश फंदे से झूलती देखी. इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गयी. पत्नी की हत्या कर युवक के आत्महत्या करने की आशंका : प्राथमिक जांच के बाद पुलिस की ओर से आशंका जतायी गयी है कि शशधर ने चाकू से अपनी पत्नी के गले पर वार कर उसकी हत्या कर दी होगी, जिसके बाद उसने भी आत्महत्या कर ली. हालांकि, यह अभी जांच का विषय है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट मिलने के बाद ही दोनों की मौत के सटीक कारणों का पता चल पायेगा. घटनास्थल से खून से सना चाकू भी बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि करीब आठ महीने पहले दंपती ने मथुरापुर में किराये का एक घर लिया था. शशधर हॉकरी करता था और ट्रेनों में फल बेचता था. कभी-कभी शशधर और उसकी पत्नी के बीच झगड़े भी होते थे. हालांकि, इस बारे में वे बाहर किसी को बताते नहीं थे. पुलिस ने मामले की जांच के तहत मकान मालिक व अन्य कुछ लोगों के बयान दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है