21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमनाथ जिस रास्ते पर हैं, उसमें मैं पीएचडी हूं : अर्जुन सिंह

उत्तर 24 परगना के जगदल मेघना मोड़ स्थित अर्जुन सिंह के घर मजदूर भवन पर शुक्रवार को हुई घटना का जिम्मेदार विधायक सोमनाथ श्याम ने अर्जुन सिंह को ठहराया है.

दिवंगत भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की पुण्यतिथि पर निकाले गये मौन जुलूस में शामिल हुए पूर्व सांसद

प्रतिनिधि, बैरकपुर

उत्तर 24 परगना के जगदल मेघना मोड़ स्थित अर्जुन सिंह के घर मजदूर भवन पर शुक्रवार को हुई घटना का जिम्मेदार विधायक सोमनाथ श्याम ने अर्जुन सिंह को ठहराया है. इसे लेकर अर्जुन सिंह ने विधायक सोमनाथ श्याम को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह जिस रास्ते पर वे चल रहे हैं.

वह, इसमें पीएचडी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जहां पुलिस और अपराधियों का समीकरण एक हो जाता है. वहां अपराध बढ़ जाता है. उन्होंने ये बातें टीटागढ़ में दिवंगत भाजपा पार्षद मनीष शुक्ला की पुण्यतिथि पर आयोजित एक मौन जुलूस में कहीं. मौन जुलूस टीटागढ़ ब्रह्मस्थान से शुरू हुआ और टीटागढ़ थाना मोड़ तक गया.

आगे उन्होंने पानीहाटी के तृणमूल विधायक निर्मल घोष पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनीष शुक्ला की हत्या के बाद अपराधी, निर्मल घोष के पास पहुंचा था और फिर उनकी गाड़ी से उसे, उसके ठिकाने पर पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह लड़ाई चलती रहेगी. मौके पर भाजपा नेता शीलभद्र दत्त, तापस राय, बैरकपुर भाजपा सांगठनिक जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी, प्रियांगु पांडे, दिवंगत पार्षद के पिता चंद्रमणि शुक्ला समेत भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें