23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगासागर मेले को राष्ट्रीय दर्जा दिलाने के लिए 10 वर्षों से प्रयासरत हूं : सीएम

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को यहां आउट्राम घाट गंगासागर सेवा ग्राम में उत्तर 24 परगना जिला प्रशासन के कार्यालय का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

गंगासागर मेले की निगरानी के लिए 12 मंत्रियों को किया गया है तैनात

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को यहां आउट्राम घाट गंगासागर सेवा ग्राम में उत्तर 24 परगना जिला प्रशासन के कार्यालय का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगासागर मेले का आयोजन एक बड़े यज्ञ के आयोजन जैसा है. इस मेले की यात्रा काफी कठिन है. प्रयागराज में होने वाला कुंभ मेला ट्रेन और सड़क दोनों मार्गों से जुड़ा है, लेकिन सागरद्वीप में होने के कारण गंगासागर मेले की यात्रा काफी कठिन है. मैं पिछले 10 सालों से प्रयास कर रही हूं कि गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा मिले. गंगासागर मेला एक राष्ट्रीय और पौराणिक महत्व का मेला है. पिछले वर्ष गंगासागर में एक करोड़ लोग आये थे. उन्होंने केंद्र पर गंगासागर मेले की उपेक्षा का आरोप लगाया. सुश्री बनर्जी ने कहा कि कुंभ मेले के लिए केंद्र सरकार हजारों करोड़ रुपये देती है. लेकिन गंगासागर मेले को केंद्र से कुछ नहीं मिलता है. राज्य सरकार हर साल अपने दम पर गंगासागर मेले का बेहतरीन आयोजन करती है.

मुख्यमंंत्री ने कहा कि गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों के ठहरने के लिए बेहतरीन बंदोबस्त किया गया है. 12 मंत्रियों को गंगासागर मेले के आयोजन के लिए तैनात किया गया है. गंगासागर ही नहीं, कोलकाता से लेकर लाट आठ, कोचुबेड़िया और फिर सागरद्वीप में भी हमारे मंत्री मेले के आयोजन की निगरानी वहीं तैनात रहकर कर रहे हैं. उत्तर 24 परगना के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तो तैनात रहेंगे ही, साथ ही पश्चिम बंगाल और कोलकाता पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की अतिरिक्त तैनाती की गयी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि 14 जनवरी की सुबह से 15 जनवरी की सुबह तक स्नान करने का शुभ मुहूर्त है, लेकिन गंगा में हर रोज स्नान करने का महत्व है.

राष्ट्रीय मेले के दर्जे के लिए विधानसभा में प्रस्ताव पास कर केंद्र को भेजें : तारकनाथ त्रिवेदी

गंगासागर मेला संयुक्त समिति के अध्यक्ष तारकनाथ त्रिवेदी ने अपने संबोधन में आउट्राम घाट में 54 संस्थाओं की तैयारियों की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री से आग्रह किया की वह गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिलाने के लिए एक प्रस्ताव विधानसभा में पास करवाएं और उस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेंजे. इससे गंगासागर मेले को राष्ट्रीय मेले का दर्जा देने की मांग को बल मिलेगा.

कार्यक्रम में मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, लोकानंद महाराज, दमकल मंत्री सुजीत बोस, पीएचई मंत्री पुलक राय, गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती व कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा मौजूद रहे. साथ ही बैठक में संयुक्त समिति के मुख्य सचिव भरत मिश्रा के साथ अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें