जब तक बाकी आरोपी दंडित नहीं हो जाते, चैन से नहीं बैठूंगी

आरजी कर अस्पताल कांड के मुख्य आरोपी संजय राय को दोषी ठहराये जाने का स्वागत करते हुए मृत चिकित्सक की मां ने शनिवार को कहा कि वह अब भी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने व उन्हें दंडित किये जाने की बाट जोह रही हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 1:14 AM

बोलीं मृत महिला डॉक्टर की मां

संवाददाता, कोलकाताआरजी कर अस्पताल कांड के मुख्य आरोपी संजय राय को दोषी ठहराये जाने का स्वागत करते हुए मृत चिकित्सक की मां ने शनिवार को कहा कि वह अब भी अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने व उन्हें दंडित किये जाने की बाट जोह रही हैं. सियालदह अदालत द्वारा राय को दोषी ठहराये के बाद मृत चिकित्सक की मां ने कहा कि संजय दोषी है, यह बात जैविक साक्ष्यों से साबित हो गयी. वह अदालत में सुनवाई के दौरान चुप रहा. यह भी साबित करता है कि मेरी बेटी को प्रताड़ित करने और उसकी हत्या करने में उसका हाथ था. लेकिन वह अकेला नहीं था. ऐसे और भी लोग हैं, जिन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है, इसलिए, न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि वह और उनके पति अपने जीवन के आखिर दिन तक न्याय के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे. उन्होंने कहा कि यह मामला खत्म नहीं हो गया. यह तभी खत्म होगा, जब हमारी बेटी की हत्या में शामिल अन्य लोगों को सजा मिल जायेगी. हम उस दिन का इंतजार करेंगे. उस दिन तक हम सो नहीं पायेंगे. बस अब हम यही चाहते हैं.

कोर्ट में ही रोने लगे मृत महिला डॉक्टर के पिता

शनिवार को सियालदह कोर्ट में आरजी कर मामले में संजय राय को दोषी करार दिये जाने के बाद अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश अनिर्बान दास जैसे ही अपनी सीट से उठे, अदालत में किसी के रोने की आवाज सुनायी दी, तो वह रुक गये. इस बीच मृतका के पिता ने आंखों में आंसू लिये व अपने दोनों हाथ जोड़ कर बोलने की इजाजत मांगी. न्यायाधीश ने उन्हें बोलने की अनुमति दी, तब उन्होंने रोते हुए उन्हें धन्यवाद कहा. उन्होंने कहा कि अदालत में उनके प्रति जो विश्वास किया था, वह आज (शनिवार को) दिखा. इसके बाद ही न्यायाधीश ने कहा कि सोमवार को वह उनकी बातें भी सुनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version