आमडांगा थाने के आइसी पर महिला को पीटने का आरोप
बारासातआमडांगा थाने के आइसी राजकुमार सरकार व एक अन्य पुलिस अधिकारी पर एक महिला को पीटने का आरोप लगा है.
पीड़िता ने बारासात जिला कोर्ट में किया केस
प्रतिनिधि, बारासात
आमडांगा थाने के आइसी राजकुमार सरकार व एक अन्य पुलिस अधिकारी पर एक महिला को पीटने का आरोप लगा है. पीड़िता ने आइसी के खिलाफ बारासात जिला कोर्ट में मामला दायर किया गया है. कोर्ट ने आरोपी को नोटिस जारी किया है.
बता दें कि आमडांगा के तृणमूल विधायक रफीकुर रहमान ने विगत सप्ताह अगलगी की एक घटना में उक्त आइसी पर अनैतिक काम करने का आरोप लगाया था. इसके एक सप्ताह के अंदर एक महिला ने आइसी के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है.
जानकारी के अनुसार, अगस्त में आमडांगा के खुरीगाची इलाके में हुए बम विस्फोट के सिलसिले में महिला के बेटे को गिरफ्तार किया गया था. आरोप है कि जब वह बेटे को छुड़ाने के लिए थाने गयी तो, आइसी ने उसे और उसके घरवालों की पिटाई कर दी. वहीं, पुलिस ने कहा कि कोर्ट का नोटिस मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है