संवाददाता, कोलकाता
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) की ओर से कहा गया है कि वर्ष 2025 में होनेवाली आइसीएसइ (10वीं कक्षा) की गणित परीक्षा में तीन घंटे का पेपर होगा. अभी तक गणित का पेपर ढाई घंटे का होता था. अब इसमें 30 मिनट का समय बढ़ाया गया है. काउंसिल ने स्कूल प्रमुख को भेजे एक परिपत्र में सूचित किया है कि सीआइएससीइ ने आइसीएसइ (दसवीं कक्षा) गणित परीक्षा की अवधि ढाई घंटे से बढ़ाकर तीन घंटे करने का निर्णय लिया है. इसमें कहा गया है कि प्रश्नों की संख्या और पेपर के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं होगा. इस पत्र में साफ तौर पर कहा गया है कि परीक्षा की अवधि बढ़ा दी गयी है, लेकिन प्रश्नों की संख्या या गणित प्रश्न पत्र के प्रारूप में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा. पेपर उसी संरचना का पालन करना जारी रखेगा, जैसा कि वर्ष के लिए नमूना प्रश्न पत्र में उल्लिखित है. इस विषय में कई प्रिंसिपलों ने कहा कि समय बढ़ाने से छात्रों को पेपर का बेहतर मूल्यांकन करने में मदद मिलेगी. द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने कहा कि चूंकि अब पेपर अधिक विश्लेषणात्मक होंगे, इसलिए समय बढ़ाने से छात्रों को फायदा होगा. इससे उन्हें पेपर पढ़ने और समझने का समय मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है