बड़तला में बच्ची से यौन उत्पीड़न. झाड़ग्राम से दबोचा गया आरोपी
उत्तर कोलकाता के बड़तला इलाके से सात महीने की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसे बुधवार रात झाड़ग्राम के गोपीबल्लभपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम राजीव घोष उर्फ गोबरा (34) बताया गया है.
कोलकाता.
उत्तर कोलकाता के बड़तला इलाके से सात महीने की बच्ची का अपहरण कर उसके साथ यौन उत्पीड़न करने वाले आरोपी की पहचान कर पुलिस ने उसे बुधवार रात झाड़ग्राम के गोपीबल्लभपुर से गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम राजीव घोष उर्फ गोबरा (34) बताया गया है. वह गोपीबल्लभपुर में एक होटल में बर्तन धोने का काम करता है. उसके चलने के तरीके से उसकी पहचान की गयी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर कोलकाता लाया गया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि मेडिकल जांच में आरोपी द्वारा बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न करने के सबूत मिले हैं. लगातार उससे पूछताछ की जा रही है.कैसे आरोपी तक पहुंची पुलिस:
पुलिस सूत्र बताते हैं कि घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की जांच करने पर एक ऐसे शख्स को वारदात के समय इलाके में घूमते देखा गया, जो लड़खड़ा कर चल रहा था. उस शख्स पर संदेह व्यक्त कर बड़तला थाने की पुलिस ने उसकी तस्वीर कोलकाता के सभी थानों में भेजने के अलावा राज्यभर के विभिन्न थानों में भी भेज दिया.घटना के बाद होटल में बर्तन धोने का काम करने लगा था आरोपी :
इधर, बड़तला थाने की पुलिस आरोपी की तलाश कर ही रही थी. उधर, झाड़ग्राम जिले के गोपीबल्लभवपुर थाने से खबर आयी कि कुछ दिन पहले लड़खड़ा कर चलने वाले एक शख्स ने इलाके के एक होटल में बर्तन धोने का काम शुरू किया है. बच्ची के साथ हुई यौन उत्पीड़न की घटना के बाद ही उसने वहां नौकरी ज्वाइन की थी. इन सभी जानकारी के बाद बड़तला थाने की पुलिस ने उस शख्स की तस्वीर स्थानीय थाने से मंगवायी. इसके बाद सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीर को उससे मिलाया गया. देखा गया कि दोनों ही तस्वीर में दिख रहा युवक एक ही है. इसके बाद राजीव को गिरफ्तार कर लिया गया. उसे वहां से कोलकाता लाकर पूछताछ की जा रही है.क्या है घटना :
गत 30 नवंबर को बड़तला इलाके में देर रात 2.30 बजे एक शख्स के घर के सामने फुटपाथ पर एक बच्ची को जोर-जोर से रोते देखा गया. उसके आसपास कोई नहीं था. तुरंत बड़तला थाने की पुलिस को फोन किया गया. पुलिस ने बच्ची को अस्पताल पहुंचा कर इस मामले की जांच शुरू की. इस बीच, फुटपाथ पर रहने वाला एक दंपती अपनी बच्ची को ढूंढ़ते हुए बड़तला थाने में पहुंचा. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि फुटपाथ पर रो रही बच्ची उसी दंपती की है. बाद में पता चला कि बच्ची यौन उत्पीड़न की शिकार हुई है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में उसने अपनी करतूत स्वीकार कर ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है