कोलकाता. 50 लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर एक प्रमोटर पर हमला करने के मामले में फरार आरोपी विधाननगर नगर निगम के वार्ड-9 के तृणमूल पार्षद पार्षद समरेश चक्रवर्ती का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. इस मामले में विधाननगर नगर निगम के चेयरमैन सब्यसाची दत्ता ने कहा है कि शेर के मुंह में खून लगेगा तो वह काटेगा ही. उन्होंने कहा कि पहले दिन ही प्रमोटर को आवाज उठाना चाहिए था. अगर ऐसा हुआ होता तो उनका पास पैसा नहीं जाता. अभी तो पैसा भी गया और खून भी बहा. शेर के मुंह पर खून लगेगा तो वह काटेगा ही. बता दें कि 15 दिसंबर को प्रमोटर पर हमला हुआ था. पीड़ित किशोर हालदार ने बागुईहाटी थाने में शिकायत भी दर्ज करायी है. बीस लोगों के नाम से शिकायत दर्ज है, जिसमें सिर्फ दो लोगों को ही गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आरोपी पार्षद भी फरार है. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है