14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुआ, तो सीमा पर करेंगे प्रदर्शन

आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं.

कोलकाता. पश्चिम बंगाल से सटे पड़ोसी देश, बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अर्थात हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं. आरोप है कि पिछले कुछ महीनों से बांग्लादेश में हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं. इन घटनाओं के विरोध में मंगलवार को गिरि गोवर्धनधारी चैरिटेबल ट्रस्ट की पहल पर महानगर में रैली निकाली गयी, जिसमें पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भाजपा नेताओं के साथ शामिल हुए. जुलूस में संदेशखाली की पीड़ित महिलाएं भी थीं. रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने चेतावनी देते हुए कि अगर बांग्लादेश में हिंदुओं का उत्पीड़न नहीं रोका गया तो वे पेट्रापोल सीमा पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा- हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन बांग्लादेश में जिस प्रकार से अल्पसंख्यकों पर अत्याचार किया जा रहा है, हम उसके खिलाफ हैं. हम अपना संदेश बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त तक पहुंचाना चाहते हैं. कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर निकाली गयी रैली : गौरतलब है कि कोलकाता पुलिस ने ट्रस्ट को रैली निकालने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बाद ट्रस्ट ने रैली की अनुमति देने की मांग करते हुए कलकत्ता हाइकोर्ट का रूख किया था. हाइकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई और न्यायाधीश ने इसी दिन रैली निकालने की अनुमति प्रदान की थी. हाइकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद ट्रस्ट की ओर से यह रैली निकाली गयी. हाइकोर्ट ने निर्देश दिया था कि रैली शाम 4:15 बजे तक समाप्त हो जानी चाहिए. हाइकोर्ट के आदेश के बाद अपराह्न करीब 3:05 बजे रानी रासमणि रोड से रैली निकाली गयी और तय समय के अंदर अलीमुद्दीन स्ट्रीट चौराहे पर समाप्त कर दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें