बैरकपुर. आरजी कर मामले में मृतका व उसके परिजनों को इंसाफ दिलाने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा के लिए बैरकपुर चिड़िया मोड़ के पास एक रात्रि जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह, भाजपा के बैरकपुर जिला अध्यक्ष मनोज बनर्जी, वकील व भाजपा नेता कौस्तब बागची सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे. इस दौरान अर्जुन सिंह ने कहा कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में आरजी कर मामले की सुनवाई टल गयी. हमें उम्मीद है कि पीड़िता और उसके परिजनों को न्याय मिलेगा. लेकिन अगर न्याय मिलने में देर हुई, तो आने वाले दिनों में बंगाल जल उठेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है