अगर जरूरत पड़ी तो छोड़ दूंगा राजनीति : कृष्ण कल्याणी

रायगंज के विधायक व तृणमूल कांग्रेस के नेता कृष्ण कल्याणी ने अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर 'जरूरत पड़ने पर राजनीति छोड़ने' की बात कही.

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 1:33 AM

बोले रायगंज से तृणमूल विधायक : किसी पार्टी के लिए नहीं करूंगा काम

संवाददाता, कोलकातारायगंज के विधायक व तृणमूल कांग्रेस के नेता कृष्ण कल्याणी ने अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ””जरूरत पड़ने पर राजनीति छोड़ने”” की बात कही. उनके मुताबिक, अगर ””सिस्टम”” नहीं बदला, तो वह राजनीति छोड़ देंगे और अपने तरीके से लोगों की मदद करेंगे. तृणमूल विधायक ने कहा कि उन्हें ज्यादा सहजता महसूस होगी, क्योंकि वह पार्टी से अपने जैसा काम नहीं कर पा रहे हैं. विधायक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया : मैं कृष्ण कल्याणी, एक जन प्रतिनिधि हूं.

जिलाधिकारी जनता के सेवक हैं. अगर हालात नहीं बदले, तो मैं राजनीति छोड़ने को मजबूर हो जाऊंगा. मैं अब किसी भी पार्टी के लिए काम नहीं करूंगा. मैं स्वतंत्र रूप से लोगों के साथ खड़ा होना और उनकी मदद करना चाहता हूं. गौरतलब है कि वर्ष 2021 में कल्याणी तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे. उस साल हुए विधानसभा चुनाव में उन्होंने करीब 50 हजार वोटों से जीत भी हासिल की थी. लेकिन कुछ ही महीनों में भाजपा छोड़ कर तृणमूल में वापस शामिल हो गये. कल्याणी ने पार्टी बदली और रायगंज लोकसभा से तृणमूल के लिए चुनाव लड़ा. लेकिन वह इस बार हार गये. बाद में, उन्होंने रायगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव को जीता और फिर से विधायक बन गये. सूत्रों के अनुसार, उत्तर दिनाजपुर के जिलाधिकारी के साथ कल्याणी के बीच कथित अनबन की बात सामने आ रही है, जिसे लेकर अटकलें पैदा हो गयी हैं.

इससे पहले, कृष्ण ने सोशल मीडिया पर विधानसभा की पिटीशन कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात लिखी थी. बाद में 10 सितंबर को उन्होंने उस पद से इस्तीफा भी दे दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version