15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगर पुलिस पर हमला हुआ तो चार गुना ताकत से जवाब देंगे : डीजीपी

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने उत्तर दिनाजपुर में दो पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद कड़ी चेतावनी जारी करते हुए गुरुवार को कहा कि अगर कोई पुलिस पर गोली चलायेगा तो पुलिस चार गुना ताकत से जवाब देगी.

बुधवार को दो विचाराधीन कैदी पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी कर हुए थे फरार

संवाददाता, कोलकाता

पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने उत्तर दिनाजपुर में दो पुलिसकर्मियों पर हमले के बाद कड़ी चेतावनी जारी करते हुए गुरुवार को कहा कि अगर कोई पुलिस पर गोली चलायेगा तो पुलिस चार गुना ताकत से जवाब देगी. गौरतलब है कि बुधवार को गोलपोखर के पांजीपारा के पास दो विचाराधीन कैदियों ने उन्हें जेल वैन में इस्लामपुर अदालत से रायगंज केंद्रीय सुधार गृह ले जा रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, उनकी सर्विस रिवॉल्वर छीन ली और गोलीबारी करते हुए फरार हो गये. घटना में घायल सहायक उप-निरीक्षक देबेन बैश्य और कांस्टेबल नीलकंठ सरकार का सिलीगुड़ी के माटीगारा इलाके में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. डीजीपी ने गुरुवार सुबह अस्पताल पहुंचकर घायल पुलिस कर्मियों से मुलाकात की और उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक (आइजी), सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त और विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक की. बैठक के बाद उन्होंने हमले वाली जगह का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया. राजीव कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अगर कोई पुलिस पर गोली चलाता है तो हम चार गुना ताकत से जवाबी कार्रवाई करने की क्षमता रखते हैं. हमें ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. हमले की जांच शुरू हो गयी है और हम आरोपियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जायेगा.

पुलिस के अनुसार, दोनों कैदियों की गिरफ्तारी के लिए जिले भर में चौकियां स्थापित कर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. बुधवार को पुलिस पर हमले की एक और घटना सामने आई थी. मुर्शिदाबाद के डोमकल इलाके में एक अपराधी को पकड़ने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान एक पुलिसकर्मी पर धारदार हथियार से वार किया गया, जिससे वह घायल हो गया.

डीजीपी के बयान की भाजपा ने की आलोचना : भाजपा नेता जगन्नाथ चट्टोपाध्याय ने कहा कि आक्रामक बयानबाजी करने की बजाय पुलिस को कार्रवाई करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें