सड़क पर बालू-गिट्टी रखा, तो जब्त कर लिया जायेगा : मेयर
जर्जर व निर्माणाधीन इमारतों को नेट से ढकने का निर्देश
कोलकाता. सड़क पर निर्माण सामग्री (बालू, स्टोन चिप आदि) रखने वालों की अब खैर नहीं. ऐसा करने पर निगम स्टॉप वर्क नोटिस जारी कर सकता है. साथ ही बालू व स्टोन चिप को जब्त भी किया जा सकता है. यह जानकारी मेयर फिरहाद हकीम ने दी. उन्होंने कहा कि महानगर की सड़कों पर बालू व स्टोन चिप रखने से सड़कों पर बारिश का पानी जम जाता है. इस कारण दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं. इसलिए बिल्डिंग विभाग के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि किसी इलाके में सड़क पर निर्माण सामग्री न रखी जाए. साथ ही जर्जर एवं निर्माणाधीन इमारतों को अनिवार्य रूप से नेट से ढक कर रखा जाए. सिंगल यूज पॉलीथिन कारखाने बंद किये जायेंगे : मेयर ने बताया कि कोलकाता के बेहला इलाके में स्थित कारखानों में चोरी-छिपे सिंगल यूज पॉलीथिन का उत्पादन भी हो रहा है. इन कारखानों को बंद करने के लिए राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ बैठक की गयी है. वार्ड स्तर पर होगी मनरेगा श्रमिकों की बायोमेट्रिक हाजिरी : मेयर ने बताया कि जल्द ही वार्ड स्तर पर मनरेगा श्रमिकों की बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज की जायेगी. अब वह अपने कार्य स्थल पर ही उपस्थिति दर्ज करा सकेंगे. निगम की ओर से यह व्यवस्था की जायेगी. फिलहाल कुछ बोरो कार्यालयों में यह व्यवस्था है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है