अगर हालात नहीं सुधरे, तो होंगे कार्रवाई करने काे बाध्य : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बार-बार हो रही आग की घटनाओं पर नाराजगी जतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:20 AM
an image

बड़ाबाजार. बार-बार आग लगने की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने जतायी नाराजगीसंवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बार-बार हो रही आग की घटनाओं पर नाराजगी जतायी है. शुक्रवार को राज्य सचिवालय नबान्न में प्रशासनिक बैठक के दौरान मुख्य रूप से कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में आग की घटनाओं पर मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुलिस, निगम व दमकल विभाग को इलाके के व्यवसायियों के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा : बड़ाबाजार में आग की घटनाओं के बाद वहां दमकल की गाड़ियाें की आवाजाही में काफी दिक्कतें होती हैं. अगर हालात नहीं सुधरे, तो हम कार्रवाई करने काे बाध्य होंगे.

रास्तों पर पार्किंग की वजह से आवाजाही हो रही बाधित

पिछले दिनों बड़ाबाजार के तिहट्टी बाजार में भयावह अग्निकांड का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ाबाजार में रास्तों पर पार्किंग की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होती है. उन्होंने कोलकाता पुलिस के अधिकारियों को बड़ाबाजार के व्यवसायियों के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया, तो अब प्रशासनिक कार्रवाई की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि कोलकाता के कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि अग्निकांड के बाद दमकल वाहनों के आने-जाने के लिए भी जगह नहीं है. मुख्यमंत्री ने कहा कि तिहट्टी बाजार में 15 दमकल के वाहनों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन घटना में अगर किसी की जान चली जाती है, तो जिम्मेदारी कौन लेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़ाबाजार के व्यवसायियों को स्वयं पहल कर यह व्यवस्था ठीक करनी होगी, नहीं तो राज्य सरकार कार्रवाई करने के लिए बाध्य हो जायेगी.

लोगों को पार्किंग जोन में ही वाहनों को रखने की दी सलाह

मुख्यमंत्री ने बड़ाबाजार सहित महानगर के विभिन्न स्थानों पर अवैध पार्किंग की घटनाओं को लेकर चिंता जाहिर की. मुख्यमंत्री ने कहा कि कई जगहों पर देखा जा रहा है कि सकंरी गलियों में भी रास्ते के दोनों ओर गाड़ियों की पार्किंग की जा रही है. इससे इलाके में एंबुलेंस, दमकल की गाड़ियों के आने-जाने के लिए भी जगह नहीं बचती. इससे स्थानीय लोग किसी भी समस्या में पड़ सकते हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपने वाहनों को पार्किंग जोन में ही रखने का सुझाव दिया. साथ ही मुख्यमंत्री ने पुलिस को इलाकों का औचक दौरा करने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अलीपुर में पार्किंग लॉट तैयार किया है. महानगर में भी कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था है. उन्होंने लोगों से इन पार्किंग लॉट में वाहनों को रखने का सुझाव दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version