नेता प्रतिपक्ष ने कहा : डीवीसी से बात बिगड़ी, तो पैदा होगा बिजली संकट

दक्षिण बंगाल के कई जिलों में छा जायेगा अंधेरा

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 9:10 PM
an image

दक्षिण बंगाल के कई जिलों में छा जायेगा अंधेरा

कोलकाता. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने डीवीसी से संबंध खत्म करने को कहा था. भाजपा विधायक ने सीएम को आगाह करते हुए कहा कि यदि उन्होंने दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) से संबंध तोड़े, तो दक्षिण बंगाल के कई जिलों में अंधेरा छा जायेगा. क्या ममता बनर्जी खुद को प्रधानमंत्री के समकक्ष मानती हैं? मुख्यमंत्री का बयान देश की संघीय भावना को कमजोर कर रहा है. उन्होंने कहा कि यदि ममता बनर्जी डीवीसी से संबंध तोड़ लेंगी, तो राज्य के आठ जिलों में बिजली आपूर्ति ठप हो जायेगी. क्या उन्हें यह जानकारी नहीं है कि डीवीसी द्वारा संचालित बिजली संयंत्र दक्षिण बंगाल के एक बड़े हिस्से को बिजली आपूर्ति करते हैं. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि राज्य डीवीसी के साथ सभी संबंध तोड़ देगा. क्योंकि उसने एकतरफा पानी छोड़ा, जिसके कारण दक्षिण बंगाल के जिलों में बाढ़ आयी. मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी पर शुभेंदु ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘क्या वह ऐसी टिप्पणियां करते समय उसके प्रभाव का ध्यान रख रही हैं? या केवल लोगों के बीच बोलने के लिए या फिर आरजी कर कांड के खिलाफ बढ़ते प्रदर्शनों को देखते हुए ऐसा बयान दे रही हैं? यह स्थिति उनकी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) और उनकी सरकार के स्वास्थ्य विभाग के गलत कामों को उजागर कर रही है.”

शुभेंदु ने कहा कि ममता बनर्जी अपनी सरकार की कमजोरियां छिपाने के लिए झूठे आरोप लगा रही हैं. मॉनसून से पहले की तैयारियां सही प्रकार से नहीं की गयीं और ना ही इस आपदा से निबटने के लिए बुनियादी ढांचे का विकास किया गया. राज्य सरकार का खजाना खाली है और बाढ़ को रोकने के लिए निर्धारित धन या तो अनैतिक तरीके से डायवर्ट किया जा रहा है या फिर उनकी पार्टी के सहयोगी इसे लूट रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version