परेशानी में पड़ें, तो घबरायें नहीं, पुलिस से करें संपर्क
वहीं, दक्षिण कोलकाता के विभिन्न पूजा मंडपों में औसतन 10 से 12 हजार दर्शनार्थियों की भीड़ देखी गयी.
कोलकाता. कोलकाता व आसपास के जिलों में रहनेवाले लोग दुर्गापूजा के उत्सव में रमे हुए हैं. हर पूजा मंडप में दोपहर से ही लोगों की भीड़ उमड़ रही है. दोपहर से ही उत्तर कोलकाता के विभिन्न पूजा मंडपों में औसतन पांच से सात हजार दर्शकों की भीड़ देखी जा रही है. वहीं, दक्षिण कोलकाता के विभिन्न पूजा मंडपों में औसतन 10 से 12 हजार दर्शनार्थियों की भीड़ देखी गयी. ऐसे में महानगर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए 10 हजार से अधिक की संख्या में पुलिसकर्मी सड़कों पर तैनात हैं. इसके अलावा डिप्टी कमिश्नर रैंक के 36 अधिकारी सुरक्षा के लिहाज से हर स्थिति की निगरानी रख रहे हैं. लोगों को किसी भी समस्या के समाधान के लिए पुलिस की तरफ से बनाये गये हेल्प डेस्क में जाकर मदद लेने को कहा गया है. इसके अलावा 100 नंबर पर फोन करने पर भी पुलिस से मदद मिलेगी. पूजा के दौरान परिजनों से बिछड़ गये हैं, तो यहां करें संपर्क : लालबाजार के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि, दुर्गापूजा के दौरान मंडप देखने में अपनों से बिछड़ गये हैं, तो 9163737373 और 033-22141835 नंबर पर फोन करने पर पुलिस तुरंत आपकी मदद को उपलब्ध होगी. इसके साथ ही अगर दुर्गापूजा में किसी समस्या में पड़ गये हैं, तो कोलकाता पुलिस हेल्पलाइन नंबर 100, 033-22505090, 033-22143230 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. किसी वाहन चालक के रवैये से परेशान हैं, तो 1098 नंबर पर फोन कर पुलिस से संपर्क करें. अपनी शिकायतें वहां दर्ज करा सकते हैं. तुरंत लोगों को उनकी परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए पुलिस की टीम उनके पास उपलब्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है