हिम्मत है, तो पुलिस अरेस्ट कर के दिखाए : अर्जुन सिंह

भाटपाड़ा नगरपालिका में टेंडर भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग (डीडी) द्वारा तलब किये जाने पर बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह डीडी ऑफिस पहुंचे. वहां उनसे कुछ देर तक पूछताछ की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 1:25 AM
an image

भाटपाड़ा नगरपालिका में भ्रष्टाचार के मामले में पूछताछ पर भड़के पूर्व भाजपा सांसद

प्रतिनिधि, बैरकपुर

भाटपाड़ा नगरपालिका में टेंडर भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खुफिया विभाग (डीडी) द्वारा तलब किये जाने पर बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह डीडी ऑफिस पहुंचे. वहां उनसे कुछ देर तक पूछताछ की गयी. डीडी दफ्तर से बाहर निकलने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में अर्जुन सिंह ने राज्य पुलिस पर जमकर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा : यह सब मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश है. लेकिन मुझे दबाव में रखने की क्षमता बंगाल पुलिस में नहीं है. हिम्मत है, तो पुलिस मुझे गिरफ्तार कर के दिखाए. भाजपा नेता ने कहा कि वह 19 वर्ष की उम्र से राजनीतिक कर रहे हैं. उन्होंने माकपा को भी देखा और तृणमूल को भी देख रहे हैं. ऐसा कर सिर्फ समय बर्बाद किया जा रहा है. मालूम रहे कि 2016 में एक पुराने मामले में पूर्व भाजपा सांसद को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. अर्जुन ने सीआइडी द्वारा 21 जनवरी को तलब किये जाने पर कहा कि वह इस मामले में हाइकोर्ट जाएंगे और जिस मामले में सीआइडी ने तलब किया है, उसकी एनआइए से जांच कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर सीआइडी ने तलब किया है. उन्होंने कहा कि शुभेंदु अधिकारी की हत्या की साजिश रचे जाने की आशंका जताते हुए उन्होंने ममता बनर्जी के खिलाफ टिप्पणी की थी.

राजनीतिक कारणों से परेशान कर रही पुलिस : पवन सिंह

बैरकपुर. बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के पुत्र व भाटपाड़ा विधायक पवन सिंह ने बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के खिलाफ शुक्रवार को अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि राजनीतिक कारणों से पुलिस उनके पिता को पूछताछ के लिए बुला कर परेशान कर रही है. क्योंकि उनके पिता और वह दोनों भाजपा में हैं. उन्होंने कहा कि जब उनके पिता तृणमूल में थे, तो कभी किसी मामले की जांच नहीं की गयी. कभी उन्हें बैरकपुर के डीडी विभाग या सीआइडी भवन नहीं बुलाया गया. जब से वह भाजपा में गये हैं, तब से उन्हें परेशान किया जा रहा है. विधायक ने कहा कि अगर पुलिस के पास सबूत है, तो फिर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. मुझे भी फंसाने के लिए साजिश रची जा रही है. समय बदलने पर सबका बदला लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version