आइआइटी खड़गपुर का छात्र संदिग्ध हालात में हॉस्टल के कमरे में फंदे से लटका मिला
आइआइटी खड़गपुर के आजाद हॉल के कमरा नंबर 302 से एक छात्र का शव मिलने के बाद फिर तनाव फैल गया.
रविवार सुबह माता-पिता जब हॉस्टल के कमरे में पहुंचे तो उनके पुत्र शान मलिक का शव फंदे से झूल रहा था
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रतिनिधि, खड़गपुर आइआइटी खड़गपुर के आजाद हॉल के कमरा नंबर 302 से एक छात्र का शव मिलने के बाद फिर तनाव फैल गया. रविवार को हॉस्टल से तृतीय वर्ष के छात्र का शव बरामद किया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या या हत्या को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत छात्र का नाम शान मलिक (21) है. वह कोलकाता के कस्बा का रहनेवाला था. आइआइटी खड़गपुर में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष का छात्र था. वह कॉलेज के हॉस्टल में रहता था. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, रविवार सुबह शान से उसके माता-पिता हॉस्टल में मिलने आये थे. उसके कमरे का दरवाजा बंद था. बार-बार कॉल करने के बावजूद माता-पिता को अपने बेटे से कोई जवाब नहीं मिला. फिर वे कमरे में दाखिल हुए और शान को फंदे से लटका हुआ पाया. खबर पाकर आइआइटी खड़गपुर के सुरक्षा गार्ड मौके पर आये. स्थिति की सूचना खड़गपुर टाउन थाने को दी गयी. पुलिस ने आकर शव को बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. मालूम हो कि आइआइटी खड़गपुर देश ही नहीं दुनिया में भी मशहूर है. इंजीनियरिंग के छात्र वहां पढ़ने के लिए उत्सुक रहते हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां कई मौतें हुई हैं. 14 अक्तूबर 2022 को असम के तिनसुकिया के फैजान अहमद की रहस्यमय मौत अभी भी रहस्य में डूबी हुई है. अक्तूबर 2023 में के किरण चंद्रा नाम के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के चौथे वर्ष के छात्र का शव बरामद हुआ.पिछले वर्ष यानी जून 2024 में देविका पिल्लई नाम की छात्रा का लटकता हुआ शव बरामद हुआ था. देविका केरल के चिप्पड़ थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं. मेधावी छात्र शान की मौत से कोलकाता में उसके पड़ोसी भी हतप्रभ हैं. मृतक छात्र के पिता स्वरूप कुमार मलिक राज्य सचिवालय ‘नबान्न’ में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परिजनों से फोन पर बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वह उनके साथ खड़ी हैं. किसी भी तरह के सहयोग के लिए तैयार हैं.पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का किया दौरा
पुलिस छात्र की मौत के कारणों की जांच कर रही है. पुलिसकर्मियों ने खोजी कुत्तों को लेकर आइआइटी हॉस्टल और कैंपस की तलाशी ली. पश्चिम मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार घटनास्थल पर पहुंचे. घटनास्थल का दौरा करने के बाद उन्होंने कहा: हॉस्टल से एक छात्र का शव बरामद हुआ है. हम घटना के सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं.आइआइटी खड़गपुर के अधिकारियों ने शान की मौत पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने सर्कुलर जारी कर कहा: हम पुलिस के संपर्क में हैं. उन्हें हर तरह से सहयोग किया जायेगा. मृतक छात्र का परिवार अभी कैंपस में है. उनसे संपर्क किया जा रहा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले आइआइटी खड़गपुर के एक लैब तकनीशियन स्टाफ की असामान्य मौत हो गयी थी. रसायन विज्ञान विभाग के जूनियर तकनीशियन साकिर अली मोल्ला का शव बरामद किया गया. पुलिस ने शुक्रवार की सुबह क्वार्टर स्थित घर से साकिर का लटकता हुआ शव बरामद किया. आइआइटी ने अधिकारियों की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उन्होंने पुलिस से घटना की पूरी जांच की मांग की है. इसके लिए वे हर तरह से सहयोग करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है