कोलकाता की एसटीएफ टीम ने भागलपुर में मारा छापा, अवैध हथियारों की फैक्टरी का भंडाफोड़ कर पांच को किया गिरफ्तार
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सूचना के आधार पर मंगलवार को बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर भागलपुर जिले में अमडंडा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में धड़ल्ले से बनाये जा रहे अत्याधुनिक हथियार के कारखाने का भंडाफोड़ कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपियों में कारखाने के कारीगरों के साथ मालिक भी शामिलबड़ी संख्या में अर्द्धनिर्मित हथियार के साथ आर्म्स बनाने की मशीन जब्तसंवाददाता, कोलकाता
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक सूचना के आधार पर मंगलवार को बिहार एसटीएफ के साथ मिलकर भागलपुर जिले में अमडंडा थाना क्षेत्र के चांदपुर गांव में धड़ल्ले से बनाये जा रहे अत्याधुनिक हथियार के कारखाने का भंडाफोड़ कर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें हथियार बना रहे चार कारीगरों के अलावा कारखाना मालिक भी शामिल है. पकड़े गये आरोपियों की पहचान शिवनंदन मंडल (35), अनूप कुमार ठाकुर (36), राजेश मंडल (40), रंजीत कुमार यादव (27) और सोनू कुमार सिंह (19) के तौर पर हुई है. इसमें शिवनंदन कारखाने का मालिक है, जबकि शेष आरोपियों में से राजेश और अनूप कारखाने के सह मालिक के अलावा कारीगर भी हैं. सभी बिहार के मुंगेर एवं भागलपुर के विभिन्न इलाकों के निवासी बताये गये हैं. इनके कब्जे से अत्याधुनिक अर्धनिर्मित हथियार के अलावा इन हथियारों को बनाने में इस्तेमाल होनेवाली मशीन भी जब्त की गयी है. कोलकाता के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (एसटीएफ) वी सोलोमन नेशा कुमार ने बताया कि इसके पहले कोलकाता में कुछ हथियार सप्लायरों को गिरफ्तार किया गया था. उनसे पूछताछ में उन्हें पता चला था कि वे सभी बिहार के भागलपुर में एक गुप्त ठिकाने में बने हथियारों को लेकर आये हैं. इस जानकारी के बाद बिहार एसटीएफ की टीम से कोलकाता एसटीएफ ने संपर्क किया. इसके बाद मंगलवार को अमडंडा थाना क्षेत्र में स्थित चांदपुर गांव में एक गुप्त ठिकाने में धड़ल्ले से बनाये जा रहे हथियार कारखाने का भंडाफोड़ कर कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है