कमरहट्टी : जलाशय पाट कर हो रहे अवैध निर्माण को तोड़ा

बेलघरिया के आदर्शनगर में बेलघरिया एक्सप्रेसवे के बगल में एक जलाशय को पाटने कर चल रहे अवैध निर्माण को नगरपालिका और पुलिस के संयुक्त पहल पर तोड़ दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 22, 2024 1:18 AM
an image

कमरहट्टी नगरपालिका के 35 नंबर वार्ड इलाके की घटना

संवाददाता, कमरहट्टी

कमरहट्टी नगरपालिका के 35 नंबर वार्ड अंतर्गत बेलघरिया के आदर्शनगर में बेलघरिया एक्सप्रेसवे के बगल में एक जलाशय को पाटने कर चल रहे अवैध निर्माण को नगरपालिका और पुलिस के संयुक्त पहल पर तोड़ दिया गया. चेयरमैन गोपाल साहा ने कहा कि पुलिस की मदद से अवैध निर्माण को तोड़ा गया और जलाशय को पुन: पहले की तरह करने की पहल शुरू की गयी. मालूम रहे कि बेलघरिया एक्सप्रेसवे व सीसीआर ब्रिज निर्माण के दौरान सरकारी तौर पर सरकारी जमीन से मिट्टी कटाई कर काम करने के दौरान उक्त इलाके में एक जलाशय बन गया था. बताया जा रहा है कि उक्त जलाशय के ही कुछ हिस्से को अवैध तरीके से कब्जा कर पाट कर अवैध निर्माण कर बिक्री किया जा रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version