हुगली. ई-रिक्शा के नाम पर चल रहे अवैध टोटो के कारण कई दिनों से शहर में जाम की समस्या हो रही थी. ऐसे में टोटो की गणना शुरू होने के साथ ही कोन्नगर में अवैध टोटो कारोबार का पर्दाफाश हुआ है. पिछले महीने से परिवहन विभाग के निर्देश पर टोटो की गणना शुरू की गयी है. चंदननगर निगम क्षेत्र में पहले ही टोटो की गणना पूरी हो चुकी है. अब कोन्नगर नगरपालिका क्षेत्र में यह प्रक्रिया चल रही है. इसके तहत, भांगड़ मोड़ पर आयोजित एक कैंप में कोन्नगर के प्रधान स्वप्न दास ने नगरपालिका कर्मचारियों के साथ एक गैराज पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान पाया गया कि वहां टोटो में नकली इंजन और चेसिस नंबर लगाये जा रहे थे. मौके से दो लोगों को पकड़ा भी गया, जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया. स्वप्न दास ने बताया : सरकार को धोखा देकर इस तरह का अवैध काम चल रहा था. हमें कुछ टोटो पर नये नंबर देख कर संदेह हुआ. बुधवार को गैराज पर जाकर इन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है