Kolkata Doctor Murder : आईएमए पदाधिकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में आंदोलनकारी डॉक्टरों से करेंगे मुलाकात

Kolkata Doctor Murder : एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा, वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जाकर वहां जूनियर डॉक्टरों से बात कर सकते हैं.

By Shinki Singh | August 14, 2024 6:33 PM

Kolkata Doctor Murder : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के वरिष्ठ सदस्य कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आंदोलनकारी डॉक्टरों से मुलाकात कर सकते हैं. इसी संस्थान में पिछले हफ्ते महिला प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था.आईएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर वी अशोकन और महासचिव अनिल कुमार जे नायक मंगलवार रात शहर पहुंचे. एसोसिएशन के एक पदाधिकारी ने कहा, वे आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जाकर वहां जूनियर डॉक्टरों से बात कर सकते हैं.उन्होंने बताया कि बाद में वे मृतक डॉक्टर के माता-पिता से उनके पानीहाटी स्थित आवास पर मुलाकात कर सकते हैं.

मृत महिला डॉक्टर के परिजनों से करेंगे मुलाकात

महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु का शव नौ अगस्त की सुबह अस्पताल के सेमिनार हॉल में मिला था. इस अपराध के सिलसिले में शनिवार को एक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया गया. पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों ने सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या की घटना के विरोध में लगातार छठे दिन बुधवार को भी काम बंद रखा और प्रदर्शन कर उसके लिए इंसाफ की मांग की.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने ‘कन्याश्री’ दिवस पर बंगाल की लड़कियों की सराहना करते हुए कहा…

विरोध प्रदर्शन के कारण स्वास्थ्य सेवाएं हुईं प्रभावित

विरोध प्रदर्शन के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुईं और सभी सरकारी अस्पतालों के बाह्य रोगी विभागों (ओपीडी) में मरीजों की लंबी कतारें देखी गईं.आंदोलनकारी कनिष्ठ डॉक्टर महिला चिकित्सक की हत्या की मजिस्ट्रेट जांच और आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं.कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को प्रशिक्षु डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने का आदेश दिया है.

संदेशखाली के विकास पर मंत्री सुजीत बोस ने की चर्चा

Next Article

Exit mobile version