आरजी कर कांड के खिलाफ आइएमए की रैली आज
आइएमए कार्यालय से रैली निकाली जायेगी, जो सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर जाकर खत्म होगी.
कोलकाता. आरजी कर कांड के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की बंगाल शाखा की ओर से सोमवार अपराह्न दो बजे से आइएमए कार्यालय से रैली निकाली जायेगी, जो सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर जाकर खत्म होगी. यह जानकारी एसोसिएशन के प्रदेश सचिव डाॅ शांतनु सेन ने दी. उन्होंने बताया कि हम भी अभया केस का स्पीडी ट्रायल चाहते हैं. हम आरजी कर की घटना पर किसी भी तरह की संकीर्ण राजनीति नहीं चाहते. बीते दिनों में सीबीआइ जांच के रिकॉर्ड देखे हैं. नोबेल चोरी से लेकर सिंगुर-नंदीग्राम जांच तक, सीबीआइ कुछ भी नहीं सुलझा पायी. अभया मामले की जांच भी सीबीआइ कर रही है. लोगों को लगता था कि सीबीआइ जांच जल्द खत्म कर लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम चाहते है कि सीबीआइ जल्द जांच पूरी करे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है