चक्रवाती तूफान के डर से दीघा समेत तटवर्ती इलाकों में पसरा सन्नाटा
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा, मंदारमणि, ताजपुर समेत अन्य तटवर्ती इलाकों में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. गुरुवार सुबह से ही इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. सुरक्षा के बाबत दीघा व अन्य तटवर्ती इलाकों में समुद्र के पास मौजूद दुकानों को बंद करा दिया गया. दीघा, ओल्ड दीघा, मंदारमणि, ताजपुर में समुद्र किनारे सन्नाटा पसरा रहा. समुद्र किनारे कोई व्यक्ति नहीं जा सके, इसके लिए पुलिस ने बैरिकेड भी लगा रखा है.
हल्दिया.
चक्रवाती तूफान के मद्देनजर पूर्व मेदिनीपुर जिले के दीघा, मंदारमणि, ताजपुर समेत अन्य तटवर्ती इलाकों में पुलिस एवं प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. गुरुवार सुबह से ही इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. सुरक्षा के बाबत दीघा व अन्य तटवर्ती इलाकों में समुद्र के पास मौजूद दुकानों को बंद करा दिया गया. दीघा, ओल्ड दीघा, मंदारमणि, ताजपुर में समुद्र किनारे सन्नाटा पसरा रहा. समुद्र किनारे कोई व्यक्ति नहीं जा सके, इसके लिए पुलिस ने बैरिकेड भी लगा रखा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दीघा समेत तमाम तटवर्ती इलाकों में हाई अलर्ट है. यहां मौजूद होटलों से पर्यटकों को गत बुधवार को ही खाली करा दिया गया था. माइकिंग के जरिये लोगों से समुद्र के पास नहीं जाने के लिए सतर्क करने का काम भी दिनभर जारी रहा. मंदारमणि में समुद्र के किनारे बनाये गये अस्थायी रेस्तरां को पुलिस ने इस दिन बंद करा दिया. वहां से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भी ले जाया गया.पूर्व मंत्री कांति गांगुली ने किया सुंदरबन का दौरा
कोलकाता. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के मद्देनजर राज्य के पूर्व मंत्री व माकपा नेता कांति गांगुली व पार्टी के अन्य नेताओं ने गुरुवार को दक्षिण 24 परगना के सुंदरबन के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा किया. उन्होंने सुंदरबन में नदी के बांधों व तटबंधों के पास रहने वाले लोगों से बातचीत की और मौजूदा स्थिति की जानकारी ली. साथ ही लोगों तूफान के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतने को कहा. माकपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भी सुंदरबन क्षेत्र में लोगों के ठहरने की व्यवस्था की है, ताकि तूफान के प्रभाव के कारण जरूरत पड़ने पर वहां लोगों को लाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है