Loading election data...

‘डाना’ का असर : 300 विमान और 552 ट्रेनें रद्द

भीषण चक्रवाती तूफान ‘डाना’ ने गुरुवार से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. चक्रवात के ओडिशा तट के नजदीक पहुंचते ही समुद्र में ऊंची लहरें उठतीं दिखीं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 9:37 PM

चक्रवाती तूफान के चलते चल रहीं तेज हवाएं, समुद्र तट पर उठती रहीं ऊंची लहरें, हालात से निपटने को प्रशासन सतर्क

संवाददाता, कोलकाता

भीषण चक्रवाती तूफान ‘डाना’ ने गुरुवार से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया. चक्रवात के ओडिशा तट के नजदीक पहुंचते ही समुद्र में ऊंची लहरें उठतीं दिखीं. चक्रवात के प्रभाव के चलते पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में भारी बारिश होने के साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं. समुद्र भी अशांत है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने का अनुमान है और हवा की गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा तक तक रह सकती है. कोलकाता एयरपोर्ट पर गुरुवार शाम पांच बजे से शुक्रवार सुबह नौ बजे तक करीब 300 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गयी हैं. दक्षिण-पूर्व रेलवे ने 150, ईस्ट-कोस्ट रेलवे ने 198, इस्टर्न रेलवे ने 190 और दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे ने 14 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. कुल 552 ट्रेनें रद्द हैं. अधिकारियों ने बताया कि बालासोर, भद्रक, भितरकनिका और पुरी के कुछ इलाकों से पेड़ उखड़ने की खबरें मिली हैं, जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गयी हैं. मौसम विभाग ने बताया कि पिछले चार घंटों में पारादीप में सबसे अधिक 62 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. जबकि केंद्रपाड़ा जिले के राजनगर में 24 मिलीमीटर बारिश हुई.

कोलकाता एयरपोर्ट से रद्द रहे 300 से ज्यादा विमान

कोलकाता आनेवाली घरेलू उड़ानें : 132कोलकाता से दूसरे गंतव्यों को जानेवाले घरेलू विमान: 149 कोलकाता से दूसरे गंतव्यों को जानेवाले अंतरराष्ट्रीय विमान:14

दूसरे गंतव्यों से कोलकाता आनेवाले अंतरराष्ट्रीय विमान:14

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version