150 देशों के 850 इस्कॉन मंदिरों में गूंजा ‘हे गोविंद, हे गोपाल…’

पांच अगस्त की रात बांग्लादेश के ढाका स्थित इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ था. उपद्रवियों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 1:59 AM

बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए इस्कॉन मंदिरों में हुई प्रार्थना

संवाददाता, कोलकातापांच अगस्त की रात बांग्लादेश के ढाका स्थित इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ था. उपद्रवियों ने मंदिर में तोड़फोड़ करने के बाद आग लगा दी थी. इस घटना के रविवार को 100 दिन पूरे हो गये. हालात ऐसे हैं कि अब हर दिन पड़ोसी राज्य में हिंदुओं व इस्कान के भक्तों पर हमले हो रहा हैं. वहां के हिंदुओं की रक्षा के लिए रविवार को 150 देशों के 850 इस्कॉन मंदिरों एवं एक हजार से ज्यादा केंद्रों पर प्रार्थना की गयी. इस्कॉन मंदिर ‘हे गोविंद, हे गोपाल…’ से गूंज उठे. मायापुर एवं कोलकाता स्थित इस्कॉन मंदिर में भी प्रार्थना का आयोजन किया गया.

इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष स्वामी राधा रमण दास ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार 100 दिनों से इस्कॉन मंदिरों और हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. अब तक किसी तरह की सहायता नहीं मिली है. हमलों में बड़े स्तर पर जान-माल को नुकसान हो रहा है. हमारा पहला कर्तव्य है हिंदुओं की जान बचाना. हमने यूनाइटेड नेशन के ह्यूमन राइट्स के पास सहायता की अपील की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. दुनियाभर से हमने सहायता मांगी, लेकिन किसी ने नहीं की. अब इस्कॉन को भगवान कृष्ण पर ही भरोसा है. इस कारण ही रविवार को 150 देशों के 850 इस्कॉन मंदिरों एवं हजारों केंद्रों में प्रार्थना का आयोजन किया गया. आइसलैंड से न्यूजीलैंड और टोक्यो से टोरंटो तक इस हुई प्रार्थना में करोड़ों भक्त शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version