आसनसोल में केवाईसी के नाम पर साइबर अपराधियों ने उड़ाए 3.29 लाख रुपये
Bengal news, Asansol news : आसनसोल के पांडेश्वर थाना क्षेत्र स्थित भालूरबांध इलाके निवासी चंदन गन के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने कुछ ही घंटे में 3.29 लाख रुपये उड़ा लिये. श्री गन के मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आता रहा, वे लाचार होकर पैसे निकासी होने की घटना को मोबाइल फोन पर देखते रहे. खाते से जब तक पाई-पाई नहीं निकल गयी, अपराधी पैसे निकालते रहे. श्री गन ने मंगलवार को इसकी शिकायत साइबर थाने में की है.
Bengal news, Asansol news : आसनसोल (पश्चिम बंगाल) : आसनसोल के पांडेश्वर थाना क्षेत्र स्थित भालूरबांध इलाके निवासी चंदन गन के बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने कुछ ही घंटे में 3.29 लाख रुपये उड़ा लिये. श्री गन के मोबाइल पर पैसे निकासी का मैसेज आता रहा, वे लाचार होकर पैसे निकासी होने की घटना को मोबाइल फोन पर देखते रहे. खाते से जब तक पाई-पाई नहीं निकल गयी, अपराधी पैसे निकालते रहे. श्री गन ने मंगलवार को इसकी शिकायत साइबर थाने में की है.
श्री गन ने बताया कि 10 अगस्त, 2020 को उनके मोबाइल फोन पर कॉल आया कि उनका केवाईसी (KYC) कंप्लीट करना है. इस पर श्री गन साइबर अपराधियों के झांसे में आ गये. साइबर अपराधियों ने उन्हें टीम विवर क्विक सपोर्ट एप डाउनलोड करने को कहा.
Also Read: पीएम मोदी की वर्चुअल बैठक में शामिल हुईं सीएम ममता बनर्जी, मांगे वेंटिलेटर और राज्य का बकाया पैसा
उनके निर्देश पर उन्होंने एप डाउनलोड किया. जिसके उपरांत ओटीपी आया. अपराधियों ने उन्हें कहा कि ओटीपी देने से ही केवाईसी कंप्लीट हो जायेगा. उन्होंने जैसे ही अपना ओटीपी बताया पहले किस्त में 50 हजार रुपये उनके अकाउंट से निकल गये. उसके बाद 4 किस्तों में 50 हजार, एक लाख, एक लाख और अंत में बची हुई राशि 29 हजार उनके अकाउंट से उनकी आंखों के सामने से निकल गया. पीड़ित श्री गन ने कहा कि वे बर्बाद हो गये हैं.
बात दें कि कमिश्नरेट पुलिस और बैंक लगातार लोगों को जागरूक कर रही है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना ओटीपी नंबर कभी नहीं बतायें. किसी अंजान लिंक पर कभी क्लिक न करें. इसके बावजूद भी लोगों में जागरूकता के अभाव के कारण साइबर ठग लोगों को आसानी से अपना शिकार बना रहे हैं.
Posted By : Samir Ranjan.