कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मंगलवार (16 जून, 2020) को दूसरी बार कोविड-19 (Covid-19) से स्वस्थ हो चुके लोगों की संख्या संक्रमण का इलाज करा रहे रोगियों से अधिक हो गयी. पिछले 24 घंटे में राज्य में रिकॉर्ड 534 लोग स्वस्थ हुए हैं, जबकि 415 नये मरीज मिले हैं.
ज्ञात हो कि सोमवार (15 जून, 2020) को भी नये मरीजों की तुलना में अधिक लोग स्वस्थ हुए थे. सोमवार (15 जून, 2020) को 407 लोग स्वस्थ हुए थे. वहीं मंगलवार (16 जून, 2020) को 534 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, पिछलेे 24 घंटे में राज्य में 10 लोगों की मौत हुई है.
Also Read: तुष्टिकरण व वोट राजनीति के कारण सीमा को असुरक्षित कर रही है ममता सरकार : दिलीप
मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग (State Health Department) की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में अब तक 11,909 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 5,515 से घट कर 5,386 हो गयी है. कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. अब तक कुल 6,028 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. मरीजों के ठीक होने की दर 45.63 से बढ़ कर 50.61 फीसदी हो गयी है.
बुलेटिन के अनुसार, अब तक 495 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कुल 8,512 नमूने जांचे गये हैं. अब तक कुल 3,51,754 सैंपल जांचे जा चुके हैं. इनमें से 3.39 फीसदी लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब 12,237 कोरेंटिन सेंटर में हैं, जबकि 1,52,724 लोग होम कोरेंटिन में हैं.
महानगर में रिकार्ड 170 संक्रमित
कोलकाता में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड संख्या में लोग संक्रमित हुए हैं. कोलकाता में रिकार्ड 170 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि गत 24 घंटे में 4 लोगों की मौत हुई है. कोलकाता में अब तक 3,946 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि अब तक 301 लोगों की मौत हो चुकी है. महानगर में अब कोरोना के 2,097 सक्रिय मामले हैं.
पिछले 24 घंटे में इन जिलों में हुई मौत
बुलेटिन के अनुसार गत 24 घंटे में दक्षिण 24 परगना में एक, उत्तर 24 परगना जिले में 3 एवं हावड़ा में 2 लोगों की मौत हुई है.
Posted By : Samir ranjan.