बांग्लादेश के हालात के मद्देनजर बीएसएफ ने बढ़ायी और चौकसी

पिछले साल से ही पड़ोसी देश बांग्लादेश में माहौल अशांत है. वहां अल्पसंख्यक समुदाय पर हिंसा का दौर जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 1:01 AM

पेट्रापोल. पिछले साल से ही पड़ोसी देश बांग्लादेश में माहौल अशांत है. वहां अल्पसंख्यक समुदाय पर हिंसा का दौर जारी है. यह कहना गलत नहीं होगा कि पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की घटनाएं देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए एक चुनौती से कम नहीं है. आशंका यह भी जतायी जा रही है कि पड़ोसी देश में अशांति का फायदा आतंकी व आपराधिक लोग भी उठाने की ताक में हैं. हालांकि, सीमा की निगरानी में जुटी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) उनके हर मंसूबे को नाकाम करने में जुटी है. अवैध सीमा पार करने के मामलों में कमी आने की वजह से बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत आने वाले इलाकों में वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में पकड़े गये घुसपैठियों की संख्या में कमी आयी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2023 में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ के आरोप में 2,565 लोग पकड़े गये थे, जबकि वर्ष 2024 में पकड़े जाने वाले घुसपैठियों की संख्या 2,459 रही. यानी पकड़े जाने वाले लोगों में 106 की कमी आयी. बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश के दौरान हुईं गिरफ्तारियां बढ़ीं : घुसपैठ के दौरान पकड़े गये लोगों की संख्या में कमी जरूर आयी हो, लेकिन बांग्लादेश से भारत में अवैध तरीके से प्रवेश करने के दौरान हुईं गिरफ्तारियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जानकारों का मानना है कि बांग्लादेश में बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) द्वारा सुरक्षा को लेकर अपनाया जाना वाला रवैया इसका कारण है. भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई ऐसे संवेदनशील क्षेत्र हैं, जहां बीएसएफ की तुलना में पड़ोसी मुल्क का सुरक्षा बल कम संख्या में जवानों को तैनात करता है. ऐसे में घुसपैठिये, तस्कर व आपराधिक लोग इसका फायदा उठाने में लगे रहते हैं. वर्ष 2023 में बीएसएफ, साउथ बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत आने वाले इलाकों में बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की कोशिश के दौरान करीब 1,479 लोग पकड़े गये, जिनमें भारतीय नागरिकों की संख्या 349, बांग्लादेशियों की संख्या 1053 और रोहिंग्या की संख्या 77 रही. वर्ष 2024 में हुईं गिरफ्तारियों पर गौर करें, तो इस अवधि में बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने के दौरान बीएसएफ ने 1,529 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें भारतीय नागरिकों की संख्या 239, बांग्लादेशियों की संख्या 1262 और रोहिंग्या की संख्या 28 रही. अवैध सीमा पार करने के मामलों में आयी कमी भारत से बांग्लादेश में घुसपैठ के दौरान होने वालीं गिरफ्तारियों की संख्या में कमी : अब, भारत से बांग्लादेश में घुसपैठ की कोशिश के बारे में गौर करें, तो पिछले दो वर्षों गिरफ्तारियों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आयी है. बांग्लादेश हालात के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की निगरानी और बढ़ाया जाना इसका कारण माना जा रहा है. वर्ष 2023 में भारत से अवैध रूप से बांग्लादेश जाने की कोशिश के दौरान बीएसएफ ने 1086 लोगों को पकड़ा था, जिनमें 582 भारतीय, 495 बांग्लादेशी और नौ रोहिंग्या थे. इसके अगले साल यानी 2024 में भारत से बांग्लादेश में घुसपैठ के प्रयास के दौरान बीएसएफ ने 930 लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें 347 भारतीय, 564 बांग्लादेशी व 19 रोहिंग्या थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version