दार्जिलिंग महोत्सव का उद्घाटन : ममता बनर्जी और मार्सेलो होंगे मुख्य अतिथि
दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश के अनुसार, इस प्रयास ने क्षेत्र में ‘नकारात्मक ऊर्जा’ को दूर करने का मार्ग प्रशस्त किया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और स्वीडन के रॉक स्टार की. मार्सेलो इस साल 19 दिसंबर को दार्जिलिंग की पहाड़ियों में संगीत की ध्वनियों के साथ चार दिवसीय ‘मेलो-टी’ महोत्सव के दूसरे संस्करण की शुरुआत करेंगे.संगीत और कला के प्रति अक्सर अपनी रुचि दर्शाने वाली बनर्जी ने हाल में पहाड़ों की अपनी यात्रा के दौरान इस उत्सव का हिस्सा बनने की इच्छा जताई थी.
दार्जिलिंग पुलिस की ओर से ‘मेलो-टी’ उत्सव का आयोजन
रॉक बैंड ‘इजी नेशन’ और ‘यूरोप’ के पूर्व गिटार वादक व गायक, 64 वर्षीय मार्सेलो, महोत्सव के उद्घाटन दिवस पर अपने बैंड ‘लाइव’ के साथ प्रदर्शन करेंगे.जानकारों ने बताया कि दार्जिलिंग पहाड़ियों के प्रशासनिक निकाय, गोरखालैंड प्रादेशिक प्रशासन (जीटीए) और दार्जिलिंग पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ‘मेलो-टी’ उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
Also read : West Bengal : सरकारी अस्पतालों में कैथेटर घोटाला, जांच हुई शुरू
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये मेले का किया गया आयोजन
इस मेले का मकसद स्थानीय संगीतकारों को प्रोत्साहित करने तथा उन्हें प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान करने के अलावा युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना और पर्यटन को बढ़ावा देना भी है.दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश के अनुसार, इस प्रयास ने क्षेत्र में ‘नकारात्मक ऊर्जा’ को दूर करने का मार्ग प्रशस्त किया है.