अलीपुर चिड़ियाघर के दो सुसज्जित प्रवेशद्वारों और पुनर्निर्मित हेरिटेज भवन का उद्घाटन
कोलकाता में अलीपुर स्थित चिड़ियाघर मंगलवार को अपनी स्थापना के 150वें वर्ष में प्रवेश कर गया. इस मौके पर चिड़ियाघर में बने दो नये क्षेत्रों को आम जनता के लिए खोल दिया गया.
शहरी विकास मंत्री व मेयर फिरहाद हकीम तथा वन मंत्री वीरबाहा हांसदा ने नयी सुविधाओं का किया शुभारंभ
संवाददाता, कोलकाताकोलकाता में अलीपुर स्थित चिड़ियाघर मंगलवार को अपनी स्थापना के 150वें वर्ष में प्रवेश कर गया. इस मौके पर चिड़ियाघर में बने दो नये क्षेत्रों को आम जनता के लिए खोल दिया गया. मंगलवार को अलीपुर चिड़ियाघर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य के शहरी विकास मंत्री व कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम और वन मंत्री वीरबाहा हांसदा भी शामिल हुए. इस अवसर पर चिड़ियाघर के बारे में विवरण देने वाली एक पुस्तक का विमोचन किया गया. बताया गया है कि अलीपुर चिड़ियाघर का 24 सितंबर 1875 को उद्घाटन किया गया. यह चिड़ियाघर 19 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है. इसमें वर्तमान समय में लगभग 1,265 जानवर रहते हैं. चिड़ियाघर के पुनर्निर्मित हेरिटेज भवन का भी मंगलवार को उद्घाटन किया गया.चिड़ियाघर के निदेशक शुभंकर सेनगुप्ता ने कहा कि इस अवसर पर अलीपुर रोड और नेशनल लाइब्रेरी एवेन्यू पर दो नये द्वारों का भी उद्घाटन किया गया. उन्होंने एक बयान में कहा कि पुनर्निर्मित हेरिटेज भवन में माउस डियर, चार सींग वाले मृग और हॉग डियर जैसी अनूठी प्रजातियों के बाड़े हैं. श्री सेनगुप्ता ने कहा कि लोमड़ी और तेंदुआ या बिल्ली जैसी प्रजातियों के दो नये बाड़ों का भी अनावरण किया गया. इसके अलावा, 150 साल पुरानी यादगार किताब ‘कलकत्ता चिड़ियाघर मेटामोर्फोस्ड इनटू कोलकाता चिड़ियाघर’ प्रकाशित की गयी. इस अवसर पर अलीपुर चिड़ियाघर के पहले और सबसे लंबे समय तक अधीक्षक रहे राय बहादुर राम ब्रह्म सान्याल की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है