तृणमूल छात्र परिषद व एसएफआइ के सदस्यों के बीच हुई झड़प के बाद तनाव
उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में माकपा के छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के साथ तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्यों की नोकझोंक से तनाव फैल गया. पहले दोनों गुटों के सदस्यों के बीच बहस हुई. उसके बाद मारपीट होने लगी.
बारासात.
उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में माकपा के छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआइ) के साथ तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) के सदस्यों की नोकझोंक से तनाव फैल गया. पहले दोनों गुटों के सदस्यों के बीच बहस हुई. उसके बाद मारपीट होने लगी. दो पक्षों के बीच झड़प से बारासात गवर्नमेंट कॉलेज परिसर में तनाव फैल गया. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. छात्रों को रोकने के दौरान एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गया. जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह एसएफआइ ने आरजी कर के मामले में न्याय की मांग को लेकर मध्यमग्राम चौमाथा से जुलूस निकाला. संगठन ने छात्र परिषद का चुनाव भी जल्द कराने की मांग की. जुलूस जैसे ही मध्यमग्राम स्थित विवेकानंद कॉलेज के पास पहुंचा, वहां तनाव उत्पन्न हो गया. चुनाव की मांग को लेकर एसएफआइ समर्थकों ने कॉलेज गेट के बाहर प्रदर्शन किया. उस समय, तृणमूल छात्र परिषद के सदस्यों के एक समूह ने कॉलेज के अंदर से प्रदर्शनकारियों को पार्टी का झंडा दिखाया.हालांकि, इससे वहां कोई परेशानी नहीं हुई. लेकिन जब जुलूस बारासात कॉलेज पहुंचा, तो स्थिति बदल गयी. टीएमसीपी के सदस्य उन्हें देखते ही नारेबाजी करने लगे. उसके बाद दोनों पक्षों में पहले बहस हुई, उसके बाद मारपीट होने लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
हालांकि, झड़प के बीच एक पुलिसकर्मी को चोट लग गयी. वहीं, झड़प में एसएफआइ का एक कार्यकर्ता भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इस घटना के विरोध में एसएफआइ समर्थकों ने बारासात में इनकम टैक्स चौराहे पर टायर जला कर सड़क जाम कर दिया. बाद में पुलिस ने आकर स्थिति को संभाला. घटना को लेकर घंटों तक इलाके में तनाव रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है