फोन कर घर आया था बदमाश, व्यवसायी पर चाकू से हमला

एक व्यवसायी को फोन कर उसके घर आकर एक बदमाश ने धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला किया और फिर फरार हो गया. घटना कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थानाक्षेत्र में स्थित भाटीपोता इलाके में बुधवार सुबह की है. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी का नाम मालिक मोल्लाह है. उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सवाल पर संशय बना हुआ है कि व्यवसायी पर हमला किसने और क्यों किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 12, 2025 11:28 PM

कोलकाता.

एक व्यवसायी को फोन कर उसके घर आकर एक बदमाश ने धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला किया और फिर फरार हो गया. घटना कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थानाक्षेत्र में स्थित भाटीपोता इलाके में बुधवार सुबह की है. गंभीर रूप से घायल व्यवसायी का नाम मालिक मोल्लाह है. उसे कोलकाता के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस सवाल पर संशय बना हुआ है कि व्यवसायी पर हमला किसने और क्यों किया. केएलसी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गयी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार व्यवसायी के परिवार के सदस्यों ने बताया कि हमलावर ने बुधवार सुबह मालिक को फोन किया. दोनों के बीच बातचीत के बाद वह उसके घर आया था. हमलावर के घर में घुसने के कुछ मिनट के बाद ही घरवालों ने अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनी. तुरंत वे दौड़कर कमरे में आये. सभी को भीतर देखकर हमलावर वहां से भाग गया. इधर, खबर पाकर कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स थाने की पुलिस ने घायल मालिक को कोलकाता के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. हमले में घायल व्यवसायी के घरवालों ने बताया कि सुबह घर के अंदर से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने पर वे दौड़कर कमरे के भीतर गये तो मालिक को खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा. कमरे में चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था. उसके सिर और हाथ में गहरे जख्म के निशान थे. व्यवसायी के परिवार के सदस्यों ने हमलावर की गिरफ्तारी और उसकी कड़ी सजा की मांग की हैं. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version