राज्य में हाथियों की बढ़ती संख्या से सरकार चिंतित

बंगाल में हाथियों की बढ़ती संख्या से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 11:08 PM

कोलकाता. बंगाल में हाथियों की बढ़ती संख्या से राज्य सरकार की चिंता बढ़ गयी है. भोजन की तलाश में जनबहुल क्षेत्रों में आकर ये हाथी काफी उत्पात मचा रहे हैं. केंद्रीय वन मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, फिलहाल बंगाल में हाथियों की संख्या लगभग 800 है. वर्ष 2023 में हाथियों की संख्या 650 थी. हाथियों की बढ़ती संख्या से प्रशासन को कई समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. 2023 में हाथियों के हमले में राज्य में 28 लोगों की मौत हुई थी. 2024 में यह संख्या घट कर 13 पर पहुंच गयी. लोगों को जागरूक करने के कारण ही मौत की संख्या में गिरावट आयी है. वन मंत्री वीरबाहा हांसदा ने कहा कि राज्य में हाथियों की संख्या 250 होनी चाहिए थी. लेकिन इस समय राज्य में लगभग 800 हाथी मौजूद हैं. हाथियों से बचाव के लिए लोगों को और सतर्क होना होगा. जंगलों का दायरा भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. पेड़ों की अवैध कटाई रोकने के लिए भी वन विभाग लगातार काम कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version