26.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

कांग्रेस की विफलता से बिखरा इंडिया गठबंधन : ममता

मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोलकाता पुस्तक मेला में प्रकाशित अपनी नयी पुस्तक में इंडिया गठबंधन को लेकर फिर सवाल खड़ा किया है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

अपनी पुस्तक में ममता ने फिर उठाये सवाल

कोलकाता. मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोलकाता पुस्तक मेला में प्रकाशित अपनी नयी पुस्तक में इंडिया गठबंधन को लेकर फिर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विफलता के कारण ही इंडिया गठबंधन बिखर गया है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनावों में इंडिया गठबंधन की विफलता के बाद उसके अस्तित्व को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं. सहयोगी पार्टियां तृणमूल कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी, एनसीपी ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाये थे. तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस पर सीधा सवाल उठाते हुए नेतृत्व को चुनौती दी थी और कहा था कि यदि उन्हें अवसर दिया गया, तो वह इंडिया गठबंधन को नेतृत्व करने को तैयार हैं. बुक फेयर में हुआ सीएम की पुस्तकों का विमोचन : मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कोलकाता पुस्तक मेला का उद्घाटन किया और इस मौके पर मुख्यमंत्री की भी नयी पुस्तकों का विमोचन किया गया. उन्होंने बांग्ला में लिखे पुस्तक ‘बांग्लार निर्वाचन आर आमरा (बंगाल चुनाव और हम) में कांग्रेस पर एक के बाद एक हमले किये.

उन्होंने लिखा कि गठबंधन की विफलता के पीछे अखिल भारतीय कांग्रेस मुख्य दोषियों में से एक थी. उन्होंने कांग्रेस को सभी क्षेत्रों में भारतीय गठबंधन की विफलता के लिए जिम्मेदार ठहराया है, चाहे वह विधानसभा हो या लोकसभा.

कांग्रेस ने सहयोगियों की बदौलत जीती सीटें : मुख्यमंत्री ने लिखा : कांग्रेस ने जो सीटें जीती हैं, वे भी उसके सहयोगियों बदौलत जीती हैं. कांग्रेस की विफलता के कारण इंडिया गठबंधन बिखर गया है, भले ही कांग्रेस को चेयरमैन बना दिया गया हो, लेकिन कांग्रेस ने किसी भी चुनाव में एक भी न्यूनतम कार्यक्रम नहीं लिया.

इंडिया गठबंधन के खराब प्रदर्शन के पीछे एक कारण कांग्रेस भी : उनका स्पष्ट दावा है कि कांग्रेस राष्ट्रीय या क्षेत्रीय राजनीति में विपक्षी दल के रूप में अपना अस्तित्व खो चुकी है. यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दावा है कि पिछले साल कई राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय गठबंधन के खराब प्रदर्शन का एक कारण कांग्रेस ही है.

बंगाल में भाजपा की सीटें जीतने पर भी जताया संदेह

सिर्फ राष्ट्रीय राजनीति ही नहीं, मुख्यमंत्री बंगाल चुनाव में कांग्रेस की भूमिका से भी नाखुश हैं. अपनी पुस्तक में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कांग्रेस का मजाक उड़ाते हुए उसे ‘राम-वाम-श्याम गठबंधन’ बताया. बंगाल ने भाजपा के खिलाफ भी यही तोप चलायी. अपनी पुस्तक में उन्होंने दावा किया है कि भाजपा ने बंगाल से जो कुछ सीटें जीतीं, उनमें भी धांधली हुई थी.

भाजपा को खुश करने की कोशिश में ममता : कांग्रेस

हालांकि, प्रदेश कांग्रेस नेता सौम्या आइच राय मुख्यमंत्री की किताब में लिखीं ऐसी टिप्पणियों के लिए तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच बने गठबंधन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उनके शब्दों में : इंडिया गठबंधन में बने रहने के लिए किसी तरह की कोशिश नहीं की है. वास्तव में, वह भाजपा को खुश करने के लिए ऐसा कह रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snaps News reels