इंडिया-इंग्लैंड मैच : ऑनलाइन बेटिंग करते दो अरेस्ट

पकड़े गये आरोपियों के नाम पूनम वर्मा (44) और रमेश कुमार वर्मा (48) बताये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 1:24 AM

कोलकाता. बड़ाबाजार में एक दुकान में बैठकर इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले गये टी-20 मैच के दौरान ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम पूनम वर्मा (44) और रमेश कुमार वर्मा (48) बताये गये हैं. पूनम लेकटाउन के गोलाघाटा रोड और रमेश दमदम के श्यामनगर रोड का रहनेवाला बताया गया है. इनके पास से दो मोबाइल फोन, टीवी और 30 हजार रुपये के साथ कई इलेक्ट्रिक उपकरण जब्त किये गये हैं. कैसे हुई गिरफ्तारी: कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी ट्रैफिक अतिरिक्त प्रभार (क्राइम) रूपेश कुमार ने बताया कि एआरएस अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़ाबाजार के पोस्ता थाना क्षेत्र में स्थित आड़ी बांसतला लेन में एक ऐप के जरिए ऑनलाइन क्रिकेट बेटिंग कर रहे हैं. इस जानकारी के बाद पुलिस ने एक दुकान में छापेमारी की गयी. उस दुकान के अंदर पूनम और राजेश मोबाइल ऐप के जरिए इडेन गार्डेंस में चल रहे इंडिया-इंग्लैंड मैच पर सट्टेबाजी करते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिये गये. उनके पास से बेटिंग ऐप के कई आइडी जब्त किये गये. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर इनके अन्य साथियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version