कोलकाता. भारतीय रेलवे में पिछले 10 वर्षों के दौरान पांच लाख लोगों को नौकरी मिली है, जो पिछले दशक में हुईं नियुक्तियों से अधिक हैं. यह जानकारी रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्होंने बताया कि 2004 से 2014 के बीच भारतीय रेलवे में कुल 4.4 लाख नियुक्तियां हुई थीं. पिछले दशक की तुलना में भारतीय रेलवे ने 25 प्रतिशत अधिक रोजगार दिया है. भारतीय रेलवे के इतिहास में पहली बार रोजगार कैलेंडर प्रकाशित किया गया है. रेलवे के अनुसार, सभी नियुक्तियां तय समय पर की गयी हैं. नियुक्ति के लिए परीक्षाएं 29 राज्यों, 156 शहरों, 346 केंद्रों और तीन शिफ्टों में आयोजित की गयी थीं. 18,700 पदों के लिए 18.4 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है