इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कर्मचारियों के साथ मारपीट

हावड़ा मैदान स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कर्मचारियों को धमकी देने और उनसे मारपीट करने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 6, 2024 2:16 AM

दोनों ओर से थाने में करायी गयी शिकायत संवाददाता, हावड़ा हावड़ा मैदान स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कर्मचारियों को धमकी देने और उनसे मारपीट करने का मामला सामने आया है. आरोप मध्य हावड़ा तृणमूल कांग्रेस के नेता सुरोजीत साहा पर है. हालांकि उन्होंने इस आरोप को गलत बताया है. दोनों पक्ष की ओर से घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार, हावड़ा मैदान में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की एक शाखा है. इस शाखा के अंतर्गत एक शिशु अस्पताल भी है. तीन वर्ष पहले इस सोसाइटी के संचालन के लिए एक समिति बनी थी. इस समिति में सत्ता पक्ष के कुछ नेता शामिल थे. इस वर्ष एक अक्तूबर को नयी समिति का गठन किया गया. इस नयी समिति को लेकर ही विवाद बताया जा रहा है. आरोप है कि तृणमूल नेता, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में पहुंचे और कर्मचारियों के साथ उलझ गये. सोसाइटी की को-ऑर्डिनेटर मंदिरा चक्रवर्ती ने आरोप लगाया कि तृणमूल नेता ने उन्हें धमकी दी है. उन्होंने बताया कि नयी कमेटी की वजह से तृणमूल नेताओं के बीच नाराजगी है. वहीं, नेता सुरोजीत साहा ने बताया कि वह अपनी बेटी को वैक्सीन दिलाने के लिए गये थे. उनसे रुपये मांगे गये, जिसका उन्होंने विरोध किया, तो सोसाइटी के कर्मचारियों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और बदसलूकी की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version